Who will my life be the best friend. And मेरे जीवन का सबसे अच्छा दोस्त कौन होगा???

मेरे जीवन का सबसे अच्छा दोस्त कौन होगा??
                            Raushan Lal

   परिचय(Introduction):
_____________________________________________|Happy 😊, 
|.       Independence day 
|.                    & Raksabandan to all friends 
|____________________________________________


                         मेरा नाम रौशन लाल है। वर्ग-12 का student हूं। मै middle familyसे हूं। मेरे परिवार में 6 members  है। मां है,पापा ,दो बहने और एक भाई(Gulshan Lal) है।लेकिन बहुत दु़़ख कि बात है जब मै 9th था तो मेरे पापा मुझे और परिवार कों छोर कर स्वर्ग को चल गये। मेरा family थोंऱा बहुत सुख-दुख से चलता आ रहा है। मैं जब 6th class से ही मेरा पापा ही सबसे अच्छा दोस्त रहा है। वे हमेशा मुझे motivate करता, हरेक काम मे, पढाई में हमेशा support करता था। वह किसी का कभी बुरा नहीं सोचा। उनके गुजर ने बाद में अकेलापन महसूस करने लगा but after some years मै अब तक यही सोचता आ रहा हु कि मेरे जीवन में सबसे अच्छा दोस्त कौन होगा , कौन बनेगा और कब बनेगा।

            जब मैं middle school पास कि तब मेरा class mate  सब बगल के high school मे admition कर बाया लेकिन मै एक अच्छे दोस्त   की तलास मे था तो मैं बगल के high school मे admition न करवाकर कही दुर कराया । वहां  मेने एक- दो दोस्त बनाया लेकिन सबसे अच्छा दोस्त नही मिल सका , मैं 10th board एक अच्छे अकं से सफल हुआ , जो मेरे गांव और मेरे परिवार का सबसे अच्छा पर्दशन रहा था  । जो मेरे जीवन में पहला realise रहा ।और आगे मेने Science subject(math) को चुना कयोकि मुझे एक अच्छा दोस्त और अच्छे मूकाम पाना  था। तब मै थोंऱा बहुत परयास करने लगा---------

3rd July 2018,

    ....आज मंगलवार है। वातावरण थोंऱा शांत है।, आसमान मे बादल छाये है । आस- पास मे पानी की छोटी -छोटी जमाव है। सुबह मैं वर्षा होने के कारण मै देरी से उढा इसी वजह से मेरा सुबह का class miss हो गया। अब अगली class जाने कि ज्यो तैयार कर रहा था कि वर्षा फिर से होने लगी इसी कारण मेरा सारा class miss हो गया , इधर मूसलाधार वर्षा हो रहा है और मै अपने दुकान मे अकेले बैढे बोर हो रहा था । तब मेरे दिमाग मे एक तरकीब आया कि क्ये न कूछ अपने बारे रोज कुछ लिखा जाए और मै  लिखाना चालू कि ।

30 मार्च 2019,
   ....तकरीबन रात के 10 बज रहे थे कि अचानक मुझे एक call आया बडे. भाई का और कहने लगा कि कल तेरा result आने वाले हैं। मैं तो बहुत आचार्य लगा इतना जल्दी result कैसे मेंने सोोचा कि मजाक कर रहे हैं but नही यह सही कह रहे थे बस क्या था सुबह हुई और शाम मे मेरा result आया result   से हम और हमारे परिवार वालों बहुत खुश थे। 
                           ये रही मेरे जीवन कि कहानी ।
  .......L..............o..................v............e.....

        मेरा कहानी अच्छा लगा तो Comments and share करे 
               Thanks........
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

Follow me on👉 INSTAGRAM